बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट 2023 आज 31 मार्च को जारी किया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि मंत्री व शिक्षा विभाग प्रो० चन्द्रशेखर 31.03.2023 को दोपहर 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करेंगे. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट दोपहर तक Bseb सभागार में ही घोषित होगा. इस साल टॉप टेन में सबसे ज्यादा जमुई, नालंदा, औरंगाबाद , सुपौल, पटना, बेगूसराय, भोजपुर, सारण ,समस्तीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, रोहतासगया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार के स्टूडेंट्स के शामिल होने की सूचना है. सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स के टॉप टेन में जगह बनाने की सूचना मिली है. छात्राओं का पासिंग परसेंटेज बेहतर होने की जानकारी मिली है. न्यूज18 के रिपोर्टर रजनीश कुमार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टॉप टेन में भी बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हो सकती हैं. कुल 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थियों का रिजल्ट होगा जारी मैट्रिक रिजल्ट पिछले साल भी 31 मार्च को जारी हुआ था. वर्ष 2022 में कुल 79.88 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इस...